जहां इंदिरा ने पूजा की थी, वहां पहुंची प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गंगा यात्रा पर निकल चुकी हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने अपने पैतृक शहर प्रयागराज यानी इलाहाबाद से की.

यात्रा से पहले वो हनुमान मंदिर गईं, जहां कभी इंदिरा गांधी ने पूजा-अर्चना की थी. कांग्रेस उत्तर प्रदेश ने प्रियंका और उनकी दादी इंदिरा गांधी की मंदिर वाली तस्वीर ट्विटर पर साझा की है.

यात्रा के दौरान वो नाव पर बैठ कर युवाओं से शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात की.

उनकी यात्रा से पहले कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ट्वीट कर कहा कि वो तीन दिनों के यात्रा के दौरान विभिन्न समुदाय और लोगों से बात करेंगे.

"यह एक तरफा मन की बात नहीं, जनमानस से असली संवाद होगा."

बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टियों को मिली सीटों का ऐलान कर दिया है.

यह तो पहले ही तय कर दिया गया था कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) को छह सीटें दी गई थीं.

रविवार को एक साझा प्रेस वार्ता में सभी तीन दलों की सीटों का ऐलान किया. जेडीयू के प्रदेश अध्‍यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीटों का ऐलान किया.

बीजेपी जिन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी वो हैं: पाटलिपुत्र, पटना साहिब, मुज़फ़्फ़रपुर, औरंगाबाद, बक्सर, आरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय और सासाराम (सुरक्षित).

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वो हैं: वाल्मीकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज (सुरक्षित), सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, काराकाट, नालंदा, जहानाबाद और गया (सुरक्षित).

राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के खाते में जो छह सीटें आई हैं वो हैं: वैशाली, हाजीपुर (सुरक्षित), समस्तीपुर (सुरक्षित), खगड़िया, जमुई (सुरक्षित) और नवादा.

शनिवार से ही बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. उम्मीद है कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची रविवार को जारी कर सकती है.

कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार देर रात 27 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है.

इस लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का नाम भी शामिल है जो केरल के तिरूवनंतपुरम सीट से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम टुकी अरूणाचल पश्चिम सीट से चुनाव लड़ेंगे.

इस लिस्ट में केरल की 12, उत्तर प्रदेश की सात, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान एवं निकोबार की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया. इसे रफ़ाल मामले पर भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस को जवाब माना जा रहा है.

क़रीब तीन मिनट 45 सैकेंड के इस वीडियो का थीम है 'मैं भी चौकीदार'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "आपका चौकीदार मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है. लेकिन मैं अकेला नहीं हूं."

मोदी आगे लिखते हैं, " वो हर शख्स जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वो चौकीदार है. हर वो व्यक्ति जो भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, वो चौकीदार है. आज हर भारतीय कह रहा है, मैं भी चौकीदार."

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने वोटरों से अपील की थी कि वो उन्हें 'प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाएं.'

कांग्रेस पार्टी रफ़ाल मामले पर मोदी को घेरने के लिए 'चौकीदार' वाले इसी बयान को उठाती रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो में चौकीदार होने के मायने को अलग अंदाज़ में पेश किया है.

Comments