ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Mobile Bonanza सेल चल रही है. ये सेल 29 दिसंबर तक चलेगी. इस दौरान कई स्मार्टफोन्स पर छूट मिल रही है, लेकिन POCO F1 पर मिल रही छूट इसे खास बनाती है. Xiaomi का POCO F1 एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी कीमत कम होने के बावजूद इसमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन. वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन के लिहाज से ये नंबर-1 है.
Poco F1 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट दी गई है. इस वेरिएंट की असल कीमत 21,999 रुपये है. लेकिन इसकी कीमत कम हो गई थी और यह फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में मिल रहा है. इस सेल के दौरान कंपनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है. आपको 1499 रुपये का मैक्सिमम कैशबैक दिया दा सकता है.
कैशबैक के बाद आपको यह 18,499 रुपये में मिलेगा. अब आपके लिए यह अच्छी डील कैसे है हम ये बताते हैं.
इस स्मार्टफोन में वो सबकुछ है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसमें 6.18 इंच की बड़ी बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है. इसमें दो रियर कैमरे हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी दिया गया है.
POCO F1 इस कीमत पर शायद दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही इसकी कीमत कम की गई है. इस कीमत के दूसरे स्मार्टफोन्स की बात करें तो आपको इनमें मिड रेंज प्रोसेसर मिलते हैं. अगर आप पावर यूजर हैं, गेमिंग करते हैं तो इस कीमत पर आपके लिए इससे बेहतर कोई स्मार्टफोन नहीं होगा. इस सेल के दौरान आप इसे खरीद सकते हैं आपके लिए ये अच्छी डील.
कैशबैक के अलावा फ्लिपकार्ट पर एक्स्चेंज ऑफर भी चल रहा है यानी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप पुराना स्मार्टफोन वापस करेंगे तो स्मार्टफोन की वैल्यू के हिसाब से उतने पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है. कंपनी ने इसमें SONY IMX 586 सेंसर यूज किया है जिसके तहत पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी से चार 0.8 माइक्रॉन पिक्सल को मिला कर लार्ज 1.6 माइक्रॉन पिक्सल दिया जाएगा. इसमें दिए गए चिपसेट की वजहे से 48 मेगापिक्सल AI HDR मोड मिलेगा जिससे हाई डेफिनिशन इमेज क्रिएट होंगी.
इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन सुपर फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी सपोर्ट करती है. इसमें Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 दिया गया है. हालांकि इसके ग्लोबल वर्जन में EMUI 9.0 दिया जाएगा.
कंपनी ने इसके साथ लिंक टर्बो फीचर दिया है. इसके जरिए बेहतर नेटवर्क स्पीड को देखते हुआ आपका स्मार्टफोन वाईफाई से LTE और LTE से वाईफाई में कनेक्ट होगा. ये फीचर स्मार्टफोन में दिए AI के तहत काम करता है और यूजर बिहेवियर को समझते हुए नेटवर्क चेंज करता है. यानी अगर मोबाइल इंटरनेट फास्ट है और वाईफाई स्लो तो ऐसे में ये स्विच करके LTE मे चला जाएगा. ये कंपनी का दावा है.
Poco F1 स्मार्टफोन के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट दी गई है. इस वेरिएंट की असल कीमत 21,999 रुपये है. लेकिन इसकी कीमत कम हो गई थी और यह फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये में मिल रहा है. इस सेल के दौरान कंपनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है. आपको 1499 रुपये का मैक्सिमम कैशबैक दिया दा सकता है.
कैशबैक के बाद आपको यह 18,499 रुपये में मिलेगा. अब आपके लिए यह अच्छी डील कैसे है हम ये बताते हैं.
इस स्मार्टफोन में वो सबकुछ है जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन में मिलता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इसमें 6.18 इंच की बड़ी बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है. इसमें दो रियर कैमरे हैं, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी दिया गया है.
POCO F1 इस कीमत पर शायद दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. कुछ दिनों पहले ही इसकी कीमत कम की गई है. इस कीमत के दूसरे स्मार्टफोन्स की बात करें तो आपको इनमें मिड रेंज प्रोसेसर मिलते हैं. अगर आप पावर यूजर हैं, गेमिंग करते हैं तो इस कीमत पर आपके लिए इससे बेहतर कोई स्मार्टफोन नहीं होगा. इस सेल के दौरान आप इसे खरीद सकते हैं आपके लिए ये अच्छी डील.
कैशबैक के अलावा फ्लिपकार्ट पर एक्स्चेंज ऑफर भी चल रहा है यानी इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अगर आप पुराना स्मार्टफोन वापस करेंगे तो स्मार्टफोन की वैल्यू के हिसाब से उतने पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
फोटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है. कंपनी ने इसमें SONY IMX 586 सेंसर यूज किया है जिसके तहत पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी से चार 0.8 माइक्रॉन पिक्सल को मिला कर लार्ज 1.6 माइक्रॉन पिक्सल दिया जाएगा. इसमें दिए गए चिपसेट की वजहे से 48 मेगापिक्सल AI HDR मोड मिलेगा जिससे हाई डेफिनिशन इमेज क्रिएट होंगी.
इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन सुपर फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी सपोर्ट करती है. इसमें Android Pie बेस्ड Magic UI 2.0 दिया गया है. हालांकि इसके ग्लोबल वर्जन में EMUI 9.0 दिया जाएगा.
कंपनी ने इसके साथ लिंक टर्बो फीचर दिया है. इसके जरिए बेहतर नेटवर्क स्पीड को देखते हुआ आपका स्मार्टफोन वाईफाई से LTE और LTE से वाईफाई में कनेक्ट होगा. ये फीचर स्मार्टफोन में दिए AI के तहत काम करता है और यूजर बिहेवियर को समझते हुए नेटवर्क चेंज करता है. यानी अगर मोबाइल इंटरनेट फास्ट है और वाईफाई स्लो तो ऐसे में ये स्विच करके LTE मे चला जाएगा. ये कंपनी का दावा है.
Comments
Post a Comment