मोदी सरकार राजनीति के लिए आंतकवाद का इस्तेमाल न करे: शिवसेना

मुंबई. भाजपा से गठबंधन के एक दिन बाद शिवसेना ने सामना में लिखे संपादकीय में कहा गया है कि सुरक्षा एजेंसियां इतनी चुस्त हैं कि प्रधानमंत्री की जान पर खतरे वाला ईमेल तुरंत पकड़ लेती हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं चलता कि पुलवामा में आतंकी सेना के काफिले को निशाना बनाने वाले हैं। अपने मुखपत्र में मोदी सरकार को चेतावनी भी दी गई है कि दंगों और आतंकी हमलों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए न किया जाए।

‘अपने आचरण को संयमित रखे सरकार’
मुखपत्र में लिखा गया है कि मोदी सरकार इस तरह से आचरण न करे जिसमें झलकता हो कि वह चुनावी फायदे के लिए युद्ध की स्थिति बनाना चाहती है। इससे उन अफवाहों को बल मिलेगा जिनमें कुछ समय पहले से कहा जा रहा है कि चुनावी फायदे के लिए मोदी सरकार युद्ध कर सकती है।

कश्मीर के छात्रों को निशाना बनाने से भाजपा का नुकसान: सेना
भाजपा सरकार को चेतावनी दी गई है कि आतंकी हमले के बाद कश्मीर के छात्रों को निशाना बनाने से सरकार को उसी तरह से नुकसान हो सकता है जैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए 1984 के दंगों से कांग्रेस को आज तक हो रहा है।

सिद्धू की आलोचना तो नेपाल सिंह क्यों बच निकले
सेना का कहना है कि पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बयानों के लिए तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है जबकि भाजपा के विधायक नेपाल सिंह के उस बयान को नजरंदाज किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि सेना के जवान मरने के लिए ही होते हैं।

2014 से पहले हर आतंकी हमले के लिए संघ और मोदी मनमोहन नीत यूपीए सरकार को जिम्मेदार बताते थे। उन्हें समझना चाहिए कि लोग चाहते हैं कि मौजूदा प्रधानमंत्री आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंके।

सेलेब्स ने किया सपोर्ट
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अभी-अभी कुछ गलत खबरें शाहरुख के बारे में देखीं। मैंने अभी तक ऐसा कोई स्टार नहीं देखा जो बिना किसी शोर के जरूरत पर लोगों की मदद करता है। जो झूठी खबरें फैला रहे हैं उनके लिए कहूंगा -स्टॉप फेक न्यूज अगेन्स्ट

एक्टर राहुल देव भी शाहरुख के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- वे अपने काम के जरिए लोगों को पिछले 3 दशकों से प्रेरित कर रहे हैं। देश के असली ग्लोबल एम्बेसडर हैं शाहरुख। क्या आप सच में शाहरुख की छवि को इस तरह खराब कर सकते हैं ? बंद कीजिए झूठी खबरें फैलाना।

हालांकि शाहरुख के बचाव में आए फैन्स ने उनके द्वारा देश में कई मौकों पर की गई मदद के बारे में बता रहे हैं। कुछ का कहना है देश में एक ऐसा नेता बता दो, जिसने 12 गांव गोद लिए हों। 

शाहरुख के मीर फाउंडेशन ने पिछले साल केरल में आई बाढ़ के दौरान सीएम रिलीफ फंड में 12 लाख रुपए डोनेट किए थे।

2015 में शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज की ओर से 1 करोड़ रुपए चेन्नई में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में दिए गए।

Comments